प्रिय मित्रों,
बहुजन एकता मंच के तत्वावधान में "बहुजन भारत- एक सामयिक आवश्यकता" विषय पर एक संगोष्ठी का आयोजन डिप्टी स्पीकर हॉल, कॉन्स्टीट्यूशन क्लब, रफी मार्ग, नई दिल्ली-1 पर किया गया है जो 27 अगस्त 2017 (रविवार) को सांय 2:30 बजे से 8.00 बजे रात्रिभोज तक चलेगा।
विमर्श में विभिन्न संगठनों के प्रमुख कार्यकर्त्ता शामिल होंगे।
मान्यवर,
अगर आप हमारे साथ जुड़ कर बहुजन भारत के निर्माण में अपनी भूमिका निभाने के लिए तैयार होंगे तो हमें अत्यंत ख़ुशी होगी तथा कठिन काम आपके साथ आने से आसान हो जायेगा।
कार्यक्रम समन्वयक
कर्नल आर. एल. राम (सेनि.)
9717410952
Email: This email address is being protected from spambots. You need JavaScript enabled to view it.
Website: www.rsvsindia.com