प्रिय महोदय/ महोदया,
आप से अनुरोध है कि 25 मार्च 2018 को प्रातः 11 बजे से अपने मित्रों और परिवार सहित आईटीओ मेट्रो के निकट, दीनदयाल मार्ग पर स्थित 'मदनमोहन मालवीय भवन' में पधार कर समारोह को सफल बनाएं। हम आपके आभारी रहेंगे।
प्रथम सत्र में श्री ए आर अकेला द्वारा संपादित किताब "मान्यवर कांशीराम साहब के ऐतिहासिक भाषण (खण्ड पांच)" का विमोचन समारोह के मुख्य अतिथि श्री दद्दू प्रसाद जी (पूर्व मंत्री उत्तर प्रदेश) के करकमलों द्वारा किया जायेगा।
द्वितीय सत्र में "शिक्षा का राष्ट्रीयकरण ही समग्र विकास का मूलमंत्र" विषय पर सेमिनार होगा जिसमें मुख्य वक्ताओं के रूप में विषय के जानकार मंत्री, विधि निर्माता, वरिष्ठ आइएएस, आइपीएस, आईएएस, कुलपति, प्रोफेसर, अधिवक्ता, पत्रकार, समाजिक कार्यकर्ताओं के अलावा अनुसंधानरत छात्र-छात्राएँ शामिल होंगे।
शिक्षा के राष्ट्रीयकरण हेतु एक सशक्त आन्दोलन की पृष्ठभूमि तैयार करना सेमिनार का मूल प्रयोजन है।
धन्यवाद,
के के एल गौतम
महासचिव
आरएसवीएस