राष्ट्रीय समग्र विकास संघ की नवगठित कार्यकारिणी की प्रथम बैठक की कार्रवाई
राष्ट्रीय समग्र विकास संघ (पंजीकृत) की नई कार्यकारिणी 2018-19 की प्रथम बैठक आज दिनांक 06.10.2018 (शनिवार) को पूर्वाहन 11.00 से 2 बजे तक गाजियाबाद स्थित गोल्डन टूलिप होटल में आयोजित की गई। जिसमें वर्ष 2018-19 के लिए कार्य योजना पर विचार विमर्श किया गया। उक्त बैठक में संगठन को मजबूती प्रदान करने हेतु अधोलिखित प्रस्ताव पारित किये गये:
1: संगठन की कार्ययोजना को परिपूर्ण करने हेतु सभी सदस्यगण समय बद्धता के निर्धारित नियमों का अनुपालन करेंगे।
2: कार्यकारिणी की बैठक की सूचना एक हफ्ते पहले दी जाएगी लेकिन आपातकाल बैठक किसी भी समय बुलाई जा सकती है।
3: 22 अक्टूबर 2018 तक संगठन के सभी बोर्ड अपनी अपनी मीटिंगों को बुलाकर कार्यकारिणी के समक्ष अपनी कार्ययोजना प्रस्तुत करेंगे।
4: कार्यकारिणी की हर मीटिंग का एजेंडा पहले से ही निर्धारित होगा और हर मीटिंग के मिनट्स अगली मीटिंग में प्रस्तुत किए जाएंगे।
5: अकाउंट संबंधी कार्य नए कोषाध्यक्ष को ट्रांसफर करने हेतु 13 अक्टूबर की अंतिम तारीख निर्धारित की गई है।
6: हर वर्ष जनरल बॉडी की मीटिंग इलेक्शन मीटिंग से अलग होगी जिसमें वार्षिक रिपोर्ट और लेखा जोखा प्रस्तुत किया जाएगा। मेंबरशिप की रिपोर्ट भी इसी मीटिंग में प्रस्तुत की जाएगी। आपातकालीन सामान्य बैठक संविधान के अनुसार कभी भी बुलाई जा सकती है।
7: संगठन की नई सदस्यता रशीद बुकें, लेटर हेड, विजिटिंग कार्ड और जरूरी मोहरें बनवाने हेतु प्रस्ताव पारित किया गया।
8: समाज में भाईचारा बढ़ाने हेतु सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। जिनमें बहुजन समाज में जन्मे संतों गुरुओं और महापुरुषों की जयंतियां शामिल की जाएंगी। संविधान दिवस के अवसर पर 26 नवंबर को एक कार्यक्रम रखा जाएगा। इसके अतिरिक्त वर्ष भर में उपरोक्त महापुरुषों के संबंध में सांस्कृतिक मेलों का आयोजन किया जाएगा।
उपरोक्त मीटिंग में निम्नांकित कार्यकारिणी पदाधिकारी तथा विशेष आमंत्रित सदस्य मौजूद रहे: