.

आवश्यक सूचना: मीटिंग 28 अक्टूबर 2018

राष्ट्रीय समग्र विकास संघ" की कार्यकारिणी एवं सभी बोर्डों के सभी सदस्यों को मीटिंग में उपस्थित रहने की आवश्यक सूचना      

सम्मानित साथियों,

"राष्ट्रीय समग्र विकास संघ" की कार्यकारिणी समिति और परिषदीय (बोर्ड) सदस्यों की आगामी  बैठक, दिनांक 28 अक्टूबर 2018 (रविवार) को  अपराह्न 1:30 बजे  से Supreme Court के सामने इंडियन सोसायटी ऑफ इंटरनेशनल लॉ (आईएसआईएल), वी.के. कृष्णा मेनन भवन के हाल नंबर 205 में होगी।

बैठक का एजेंडा  निम्नलिखित है: 

1. कार्यकारिणी समिति की पिछली कार्यवाही की पुष्टि।

2. बोर्ड प्रमुखों से प्राप्त सुझावों पर विचार।

3. आगामी वर्ष के लिए कार्यक्रमों का निर्धारण।

4. कार्यकारिणी की नियमित  बैठकों के लिए स्थल की स्थाई व्यवस्था पर विचार। 

5. चालू वर्ष के कार्यक्रमों के आयोजन हेतु फन्ड प्रबंधन पर चर्चा एवं ठोस रणनीति का निर्धारण। 

6. 2011 की जनसंख्या के अनुपात में SC/ ST/ OBC को सेवाओं में आरक्षण दिये जाने के ज्वलंत मुद्दे पर चर्चा एवं ठोस रणनीति पर विचार। 

7. अध्यक्ष की अनुमति  से कोई अन्य  विषय

8. धन्यवाद  के साथ  बैठक  का समापन।

भवदीय

पुरुषोत्तम कुमार

जनरल सेक्रेटरी RSVS

मोबाइल:9868099889

Website:www.rsvsindia.com