23-12-2018 को राष्ट्रीय समग्र विकास संघ की जनरल बाडी मीटिंग
माननीय सदस्यों,
जैसा कि दिनांक 09.12.2018 को आपको पहले भी सूचित किया जा चुका है कि *"राष्ट्रीय समग्र विकास संघ"* (RSVS) की जनरल बॉडी मीटिंग दिनांक. 23.12.2018 (रविवार) को अपराह्न 2.00 निम्नलिखित स्थान पर होगी:
Venue:
Hall no 207, Indian Social Institute(ISI),10, Lodhi Road, Institutional Area, Lodi Colony, New Delhi,110003. (Near Sai Baba Mandir). आई एस आई के कक्ष न. 207, लोधी रोड, दिल्ली 110003, साईबाबा मंदिर के पास।
मीटिंग में सभी सम्मानित सामान्य सदस्यों, सभी बोर्डों के सदस्यों एवं कार्यकारिणी पदाधिकारियों की उपस्थिति प्रार्थनीय है। नियमित सदस्यों से विनम्र अनुरोध है कि जनरल बॉडी मीटिंग में अपने सहयोगी साथियों को आमन्त्रण देने का कष्ट करें।
चर्चा के विषय :
1 - चतुर्थ स्थापना दिवस समारोह को सफल बनाने हेतु कार्ययोजना।
2 - संघ की अब तक की प्रगति रिपोर्ट की प्रस्तुति।
3 - अन्य मुद्दे अध्यक्ष की अनुमति से।
अतः आप समय निकाल कर इस मीटिंग में भाग लेने अवश्य पहुचें। इस बैठक में अति आवश्यक समाजोपयोगी मुद्दों पर फैसले होंगे। जिसमें आपके उपयोगी सुझाव आने जरूरी हैं। धन्यवाद,
पुरुषोत्तम कुमार
महासचिव, आरएसवीएस
दिनांक : 21.12.2018
मोब. 9868099889