राष्ट्रीय समग्र विकास संघ (रजि.)
-कार्यकारिणी बैठक की सूचना-
सम्मानित साथियों,
"राष्ट्रीय समग्र विकास संघ" की कार्यकारिणी एवं विशेष आमंत्रित सदस्यों की आवश्यक बैठक दिनांक 22 दिसंबर (रविवार) को अपरान्ह 2 बजे से 4.30 तक होगी। मीटिंग हाल 5 बजे बंद हो जाएगा इस लिए बैठक में समय से पहुंचने का कष्ट करें।
बैठक स्थानः
सर्किल कार्यालय: एससी/एसटी एम्प्लॉयस वेलफेयर एसोसिएशन (SEWA), बीएसएनएल, जनपथ, CTO सभागार के पास, इस्ट्रन कोर्ट के पीछे नई दिल्ली।
(जनपथ मेट्रो स्टेशन गेट नंबर 4 के नजदीक)
एजेंडा:
(1) 6 दिसम्बर 2019 को "आरएसवीस" एवं "अमोद" द्वारा आयोजित संविधान एवं महापरिनिर्वाण दिवस समरोह की समीक्षा।
(2) राष्ट्रीय समग्र विकास संघ की वार्षिक जनरल बॉडी मिटिंग के कार्यक्रम पर विचार विमर्श।
(3) अन्य विषय अध्यक्ष महोदय की अनुमति से।
भवदीय,
पुरुषोत्तम कुमार
महासचिव, राष्ट्रीय समग्र विकास संघ
मोबाइल: 9868099889
Website: www.rsvsindia.com
Email: This email address is being protected from spambots. You need JavaScript enabled to view it.
सूचना जारी करने की दिनांक: 15.12.2019