.

आमंत्रण: वार्षिक जनरल बॉडी मीटिंग 19.1.2020

राष्ट्रीय समग्र विकास संघ (रजि.)

आमंत्रण: वार्षिक जनरल बॉडी मीटिंग

2018-19

 सम्मानित साथियों,

 

 "राष्ट्रीय समग्र विकास संघ" की वार्षिक जनरल बॉडी मीटिंग दिनांक 19 जनवरी 2020 (रविवार) को अपरान्ह 1.30 बजे से 3.00 तक होगी। तदोपरांत 3:00 बजे से 5:00 बजे तक वार्षिक कार्यकारिणी के पदाधिकारियों का चुनाव संपन्न किया जाएगा। इस वर्ष के चुनाव अधिकारी भारत सरकार में उपसचिव श्री रोहतास भनखड़ होंगे। चुनाव पर्यवेक्षक के रूप में सेवा स्तंभ और आमोद सामाजिक संगठनों के दो सम्मानित प्रतिनिधि रहेंगे। 

बैठक स्थानः

 Room No 105, वी के कृष्णा मेनन भवन, आईएसआईएल (Indian society of international law, 9, भगवान दास रोड,  सुप्रीम कोर्ट के C गेट के सामने  नई दिल्ली-1, (नजदीक मेट्रो स्टेशन प्रगति मैदान)

एजेंडा:

(1) वार्षिक जनरल बॉडी 2019 की बैठक में संघ की प्रगति रिपोर्ट जनरल सेक्रेटरी द्वारा प्रस्तुति;

(2) संगठन के कोषाध्यक्ष द्वारा वर्ष 2019 में हुए आय-व्यय से सम्बन्धित रिपोर्ट की प्रस्तुति;

(3) अध्यक्ष द्वारा वार्षिक बैठक में धन्यवाद संबोधन;

(4) राष्ट्रीय समग्र विकास संघ की वार्षिक कार्यकारिणी 2020 के पदाधिकारियों का चुनाव; 

(5) अन्य विषय चेयर की अनुमति से;

( 6) चुने गए नए पदाधिकारियों का कार्यभार ग्रहण के बाद जनरल बॉडी द्वारा स्वागत;

(7) नई कार्यकारिणी द्वारा आभार संबोधन; 

(8) संघ के संस्थापक या संरक्षक द्वारा जनरल बॉडी की ओर से बधाई संदेश।

 

भवदीय

पुरुषोत्तम कुमार

महासचिव

राष्ट्रीय समग्र विकास संघ

मोबाइल: 9868099889 

Website: www.rsvsindia.com

Email: This email address is being protected from spambots. You need JavaScript enabled to view it.

सूचना जारी करने की दिनांक: 3.1.2020