आमंत्रण सूचना: 1 मार्च 2020 को आवश्यक मीटिंग
राष्ट्रीय समग्र विकास संघ (रजि.)
सम्मानित साथियों,
"राष्ट्रीय समग्र विकास संघ" के छठे स्थथापन दिवस समारोह को सफल बनाने हेतु गठित कार्य समितियों के जिम्मेदार पदाधिकारियों की बैठक दिनांक 1.3.2020 को अपरान्ह 2.30 बजे से 5:00 बजे तक होगी।
बैठक स्थानः
सर्कल ऑफिस, एससी/ एसटी, (एसईडब्ल्यूए), बीएसएनएल ऑफिस, जनपथ, CTO हॉल के पास, ईस्टर्न कोर्ट के पीछे, जनपथ मेट्रो स्टेशन गेट नंबर 4, नई दिल्ली पर आयोजित की गई है।
समितियों और उनके जिम्मेदार पदाधिकारियों के नाम निम्नवत हैं। आप अपने सहयोगियों की संख्या यथाआवश्यक बड़ा सकते हैं। अपनी समिति के सदस्यों को यथा समय संपर्क करने की जिम्मदारी समितियों के अध्यक्षों की है। सभी समितियों के अध्यक्षों को कॉर्डिनेट करने की जिम्मदारी कर्नल श्री आर एल राम साहब की है।
इस मीटिंग में निम्न लिखित सभी सम्मानित पदाधिकारी गण उपस्थित रहने का कष्ट करें।
1. अतिथि निमंत्रण और स्वागत समिति
डॉ. जय करन, अध्यक्ष
श्री हीरा लाल, सदस्य
श्री के. सी. पिप्पल, सदस्य
डॉ. मेघा प्रवीण खोब्रागड़े, सदस्य
श्री धनवीर सिंह, सदस्य
श्री पुरुषोत्तम कुमार, सदस्य
2. आंतरिक समन्वय और क्रय समिति
कर्नल आर एल राम, अध्यक्ष
श्री हीरा लाल, सदस्य
श्री के सी पिप्पल, सदस्य
3. पंजीकरण समिति
डॉ. सियाराम, अध्यक्ष
श्री पी डी बिंदोरिया, सदस्य
श्री अच्छे लाल, सदस्य
4. मंच सज्जा प्रबंधन समिति
डॉ. आर.सी. व्यास, अध्यक्ष
श्री पुरुषोत्तम कुमार, सदस्य
श्री अनिल कुमार गौतम, सदस्य
5. भोजन एवं जलपान व्यवस्था समिति
श्री अनिल कुमार गौतम, अध्यक्ष
श्री राम दयाल, सदस्य
श्री शिवचरण दास, सदस्य
श्री पी डी बिंदोरिया, सदस्य
6. मीडिया समिति
श्री ओ.पी.महायान, अध्यक्ष
श्री सुरेन्द्र सिंह गौतम सदस्य
श्री आर पी दुवे, सदस्य
7. सांस्कृतिक/धार्मिक समन्वय समिति
श्री नवल सिंह, अध्यक्ष
श्री सत्यनारायण, सदस्य
श्री गुलाब सिंह, सदस्य
श्री मनोहर सिंह, सदस्य
श्री अमर चंद बोध, सदस्य
डॉ. चिरंजी लाल, सदस्य
चौधरी श्री लक्ष्मी नारायण, सदस्य
8. जनसंपर्क एवं लोक संबंध समिति
श्री राम प्रकाश, अध्यक्ष
श्री कमल सिंह, सदस्य
श्री अमर सिंह, सदस्य
श्री उत्तम सिंह, सदस्य
सरदार श्री नरेंद्र पाल सिंह, सदस्य
श्री धर्म पाल गोठवाल, सदस्य
9. मेडिकल स्क्रीनिंग कमेटी
डॉ. आर सी व्यास, अध्यक्ष
डॉ. यदुलाल, सदस्य
डॉ. पदम सिंह, सदस्य
डॉ. सीबी सिंह, सदस्य
डॉ. राज कुमार, सदस्य
श्री. प्रदीप कुमार, सदस्य
एजेंडा विषय:
(1) पिछली मीटिंग के कर्यव्रत्त की पुष्टि;
(2) छटवें स्थापना दिवस समारोह के आयोजन को सफल बनाने हेतु दी गई जिम्मेदारी की प्रगति रिपोर्ट।
(3) अन्य विषय से चेयर की अनुमति से।
भवदीया
डॉ मेघा खोब्रागडे
महासचिव
राष्ट्रीय समग्र विकास संघ
मोबाइल:+91 90135 78143
Website: www.rsvsindia.com
Email: This email address is being protected from spambots. You need JavaScript enabled to view it.
सूचना जारी करने की दिनांक: 27.2.2020