1 मार्च 2020 को हुई "राष्ट्रीय समग्र विकास संघ" की बैठक का -कार्यवृत्त-
सम्मानित साथियो,
इस बार राष्ट्रीय समग्र विकास संघ का छठा स्थापना दिवस समारोह स्थान: कृष्णा मेनन भवन के ऑडिटोरियम में भगवान दास रोड पर सुप्रीम कोर्ट के सामने दिनांक 21 मार्च 2020 (शनिवार) को प्रातः 10:00 बजे से 5:00 बजे तक पूरी धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है। उक्त कार्यक्रम में 2 सत्र होंगे। पहला सत्र 10:00 बजे से 2:00 बजे तक होगा जिसमें मान्यवर कांशी राम साहब की 86वीं जयंंती के अवसर पर परिचर्चा और सांस्कृति कार्यक्रम होगा जिसमें मुख्य अतिथि माननीय राजेंद्र पाल गौतम जी कैबिनेट मंत्री दिल्ली सरकार होंगे। विशिष्ट अतिथि उत्तर प्रदेश पुलिस के पूर्व डीआईजी श्री वजीह अहमद फारूकी होंगे उनके साथ अनेकों विद्वान वक्ता गण भी अपने विचार रखेंगे। सांस्कृतिक कार्यक्रम में चुनिंंदा कलाकार भाग लेंगे।
दूसरा सत्र 2:30 बजे से 5:00 बजे तक होगा जिसके मुख्य अतिथि माननीय प्रो. जगदीश प्रसाद जी होंगे जो भारत सरकार में स्वास्थ्य विभाग के पूर्व डायरेक्टर जनरल रहे हैं, उनकी उत्कृष्ट सेवाओं के लिए उन्हें "पदमश्री" से भी नवाजा गया है। इसी सत्र में मुख्य वक्ता के रूप में राम मनोहर लोहिया हॉस्पिटल के पूर्व अधीक्षक डॉक्टर गडपायले जी होंगे उनके साथ हेल्थ से संबंधित विद्वान वक्ता गण भी अपने विचार स्वस्थ भारत बनाने पर रखेंगे। इस सत्र में "राष्ट्रीय समग्र विकास संघ" के 5वें बिंदु 'निशुल्क चिकित्सा सुविधा प्रणाली' पर आधारित सेमिनार का विषय "वर्तमान स्वास्थ्य प्रणाली: स्वस्थ भारत बनाने में सरकार और नागरिकों की भूमिका" पर पर चर्चा की जाएगी।
समारोह को सुचारू रूप से संचालित करने और उस को कामयाब बनाने के लिए दिनांक 01 मार्च 2020 को "राष्ट्रीय समग्र विकास संघ" की पूर्व गठित कार्यसमितियों की संयुक्त बैठक का आयोजन माननीय श्री हीरालाल जी, संघ के राष्ट्रीय संरक्षक की अध्यक्षता में बी.एस.एन.एल., अनु.जाति/ अनु.जनजाति कर्मचारी कल्याण संघ कार्यालय, नई दिल्ली में किया गया। जिसका संचालन डॉक्टर मेघा खोब्रागड़े की अनुपस्थिति में संगठन केेे संयुक्त सचिव श्री राम प्रकाश जी ने किया। उक्त बैठक में लगभग सभी कार्य समितियां उपस्थित रहीं। सभी समितियों द्वारा विचार विमर्श के बाद सर्वसम्मति से निम्नलिखित बिंदुओं पर निर्णय लिया गया.......
1. दिनांक 21 मार्च 2020 को प्रस्तावित वार्षिक समारोह हेतु, आयोजन समितियों में कार्य वितरण/ समन्वय/ समीक्षा;
2. वार्षिक समारोह हेतु प्रस्तावित विषय पर चर्चा/ निर्णय;
3. वार्षिक समारोह हेतु प्रस्तावित/ आमंत्रित अतिथियों पर निर्णय;
4. आमंत्रण पत्र/ बैक पेपर 500 छपवाने पर सहमति;
5. आमंत्रण पत्र वितरण हेतु प्रस्तावित व्यक्तिगत जिम्मेदारी;
1. श्री नवल सिंह 50 निमंत्रण कार्ड
2. श्री अच्छेलाल 25 निमंत्रण कार्ड
3. चौधरी श्री लक्ष्मी नारायण 30 निमंत्रण कार्ड
4. श्री राम प्रकाश 25 निमंत्रण कार्ड
5. श्री यशपाल 15 निमंत्रण कार्ड
6. श्री अनिल गौतम 25 निमंत्रण कार्ड
7. श्री पुरूषोत्तम जी 10 निमंत्रण कार्ड
8. डाक्टर श्रीव्यास 10 निमंत्रण कार्ड
9. श्री सत्य नारायण 10 निमंत्रण कार्ड
10. श्री सांवरिया जी 10 निमंत्रण कार्ड
11. डा श्री सियाराम 10 निमंत्रण कार्ड
6. किसी कारणवश कुछ जिम्मेदार साथी इस बैठक में नहीं आ सके थे उनको और नए सहयोगी साथियों को उनकी क्षमतानुसार निमंत्रण कार्ड वितरित किए जाएंगे;
7. मीडिया प्रभारी श्री महायान जी समस्त मीडिया का काम पहले की तरह देखते रहेंगे;
8. इलेक्ट्रॉनिक एवं सोशल मीडिया कोर्डीनेटर का काम श्री यशपाल जी देखेंगे;
9. मीडिया लाईव, फोटोग्राफी और यूट्यूब का कार्य श्री सुरेन्द्र सिंह एस एम न्यूज के डायरेक्टर देखेंगे;
10. बैकग्राउंड पेपर लेखन, website और अतिथियों के स्वागत हेतु वोधि वृक्ष की व्यवस्था श्री के सी पिप्पल जी देखेंगे;
11. अतिथियों के आमंत्रण और चयन का काम श्री हीरा लाल साहब अपने साथियों के सहयोग से देखेंगे;
12. अतिथियों के सम्मान हेतु प्रतीक चिन्ह, बैनर, कार्ड एवं बैकग्राउंड पेपर की प्रंटिंग व्यवस्था कर्नल श्री आर एल राम साहब देखेंगे;
13. पूर्व गठित समितियों की जिम्मेदारी पूर्ववत बनी रहेगी;
14. पब्लिक गैदरिंग, कार्ड वितरण और क्षेत्रीय जनसंपर्क अभियान का कार्य श्री रामप्रकाश जी की देख रेख में कार्यकारिणी के सहयोग के साथ किया जाएगा;
15. सामाजिक क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के आधार पर विभिन्न क्षेत्रों के समाजसेवियों को सम्मानित करने का प्रस्ताव पारित किया गया;
सभी संबंधित साथी उपरोक्त संदर्भ में प्रगति रिपोर्ट श्री कर्नल आर एल राम और माऩनीय अध्यक्ष महोदय को प्रस्तुत कर अग्रिम दिशानिर्देश प्राप्त करेंगे। अगली मीटिंग की सूचना यथाशीघ्र निर्गत की जाएगी।
सधन्यवाद,
भवदीय
राम प्रकाश
राष्ट्रीय संयुक्त सचिव
राष्ट्रीय समग्र विकास संघ
98688 96227