.

आवश्यक बैठक की सूचना -15 मार्च 2020

आवश्यक सूचना

राष्ट्रीय समग्र विकास संघ

कार्यकारिणी की आकस्मिक बैठक का आयोजन 

प्रिय साथयो,

राष्ट्रीय समग्र विकास संघ की आवश्यक बैठक दिनांक 15 मार्च, 2020 को अपराह्न 2.30 बजे से शाम 5 बजे तक डी.-148, भूतल, गणेश नगर, पांडव नगर परिसर, दिल्ली - 110092, दिल्ली कॉन्वेंट स्कूल के पास, आंबेडकर जनकल्याण समिति के कार्यालय में होगी। उक्त स्थानअक्षरधाम मेट्रो स्टेशन से लगभग 500 मीटर पैदल दूरी पर स्थित है।

मुख्य एजेंडा: 

1.RSVS के छठे स्थापना दिवस जो 21 मार्च 2020 पूर्व निर्धारित है, दिल्ली में कोरोना के कारण अगली तारीख के निर्धारण पर निर्णय हेतु चर्चा। 

2. मान्यवर कांशीराम साहब की 86वीं जयंती 15 मार्च के अवसर पर विचार गोष्ठी।  

3. अन्य किसी विषय पर अध्यक्ष की अनुमति से चर्चा ki जा सकती है।  

 

आप सभी महानुभावों से अनुरोध है कि कृपया बैठक में भाग लेने के लिए समय से पहुँचने का कष्ट करें। 

 

भवदीया

डॉ. मेघा खोब्रागड़े 

महासचिव