राष्ट्रीय समग्र विकास संघ (रजि.)
-आमंत्रण सूचना-
विषय: कार्यकारिणी बैठक- रविवार, नवम्बर 1, 2020
सम्मानित साथियों,
राष्ट्रीय समग्र विकास संघ (RSVS) की बैठक पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार रविवार, नवम्बर 1, 2020 को आगामी आयोजनों पर विचार विमर्श हेतु पूर्वान्ह 10.30 बजे से होगी।
बैठक का स्थानः आनंद बुद्ध विहार, भीम गली, विश्वास नगर, (कड़कड़डूमा कोर्ट के पीछे और मेट्रो माल के आगे), दिल्ली।
मीटिंग में सम्मानित कार्यकारिणी के पदाधिकारियों तथा विशेष आमंत्रित सदस्यगणों (जिन्हें सूचना दी गई है) से अनुरोध है कि बैठक में उपस्थित रहने का कष्ट करें।
एजेंडा के विषय:
(1) पिछली मीटिंग के कार्यवृत्ति की पुष्टि;
(2) दिसंबर 6 को संविधान दिवस के साथ छठवें स्थापना दिवस के आयोजन पर विचार;
(3) अन्य विषय चेयर की अनुमति से।
नोट: ऑनलाइन कंट्रीब्यूशन देने के इच्छुक महानुुुभाव निम्नांकित खाते का उपयोग कर सकते हैं।
In favour of..........
Rashtriya Samagra Vikas Sangh
IFSC Code IBKL0001338
IDBI Bank A/C No.1338104000032771
भवदीय
मास्टर रामप्रकाश
महासचिव
राष्ट्रीय समग्र विकास संघ
मोबाइल: 98688 96227
Email: This email address is being protected from spambots. You need JavaScript enabled to view it.
सूचना जारी करने की दिनांक: 30.10.2020