-आवश्यक सूचना-
राष्ट्रीय समग्र विकास संघ (पंजीकृत)
सूचित किया जाता है कि राष्ट्रीय समग्र विकास संघ कार्यकारिणी, वरिष्ठ साथियों, पूर्व पदाधिकारीगण तथा अन्य सहयोगी साथियों की बैठक का आयोजन रविवार, दिनांक 12 दिसंबर 2021 को सांय 4:30 बजे से, गांधी पीस फाउंडेशन 221, दीन दयाल उपाध्याय मार्ग, नई दिल्ली के प्रेयर हाल में किया गया है। सभी साथी सादर आमंत्रित हैं। बैठक का एजेंडा निम्न प्रकार है:
1- छठे स्थापना दिवस के अवसर पर दिनांक 31 अक्टूबर 2021 को कृष्णा मेनन भवन, नई दिल्ली में आयोजित 'समग्र स्वास्थ्य एवं चिकित्सा- एक जरुरत' विषय पर, किए गए कार्यक्रम की समीक्षा।
2- राष्ट्रीय समग्र विकास संघ की वार्षिक जनरल बॉडी मीटिंग की तिथि तथा कार्यकारिणी के अगले चुनाव की तिथि पर विचार।
3- अन्य विषय माननीय अध्यक्ष महोदय की अनुमति से।
सभी सम्मानित महानुभावों से अनुरोध है कि समय निकाल कर समय पर पहुंचने का प्रयास करें। धन्यवाद,
निवेदक
राम प्रकाश महासचिव मो. 9868896227