आमंत्रण 18.3.2023
राष्ट्रीय समग्र विकास संघ की सातवीं वार्षिक जनरल बॉडी मीटिंग में शामिल होने हेतु सूचना
सम्मानित साथियों,
"राष्ट्रीय समग्र विकास संघ" की वार्षिक जनरल बॉडी मीटिंग दिनांक 18 मार्च 2023 (शनिवार) को अपरान्ह 1.00 बजे से 3.00 बजे तक होगी। तदोपरांत 3:00 बजे से 5:00 बजे तक द्विवार्षिक कार्यकारिणी के पदाधिकारियों का चुनाव संपन्न किया जाएगा। चुनाव की कार्यवाही सम्मानित चुनाव अधिकारी तथा चुनाव पर्यवेक्षकों की गरिमामयी उपस्थिति में सम्पन्न होगी।
बैठक स्थानः
गांधी शांति प्रतिष्ठान, 221/223, दीनदयाल उपाध्याय मार्ग, नई दिल्ली -110002
एजेंडा:
(1) वार्षिक जनरल बॉडी की बैठक में संघ की प्रगति रिपोर्ट की प्रस्तुति।
(2) संगठन के कोषाध्यक्ष द्वारा आय व्यय संबन्धित रिपोर्ट की प्रस्तुति।
(3) धन्यवाद संवोधन।
(4) राष्ट्रीय समग्र विकास संघ की वार्षिक कार्यकारिणी 2023 के पदाधिकारियों का चुनाव।
(5) अन्य विषय चेयर की अनुमति से।
(6) चुने गए नए पदाधिकारियों का कार्यभार ग्रहण के बाद जनरल बॉडी द्वारा स्वागत;
(7) नई कार्यकारिणी द्वारा आभार संबोधन;
(8) संघ के सम्मानित संस्थापक /संरक्षक द्वारा जनरल बॉडी की ओर से बधाई संदेश।
भवदीय,
राम प्रकाश
महासचिव, राष्ट्रीय समग्र विकास संघ
मोबाइल: 9868896227
Website: www.rsvsindia.com
Email: This email address is being protected from spambots. You need JavaScript enabled to view it.
सूचना जारी करने की दिनांक: 11.03.2023