प्रेस आमंत्रण
सेवा में, श्रीमती/श्रीमान,
समाचार संपादक महोदया/महोदय,
14 अप्रैल 2017 को बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के 126वें जन्मोत्सव समारोह के उपलक्ष में पार्लियामेंट में स्थिति बाबा साहब डा.आंबेडकर की मूर्ति के सामने संसद मार्ग, नई दिल्ली पर हमेशा की भांति इस वर्ष भी मेला समारोह का भव्य आयोजन हो रहा है। इस वर्ष विभिन्न समउद्देश्यी संगठनों द्वारा गठित 'बहुजन एकता मंच' के तत्वावधान में रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के सामने दो कार्यक्रम होंगे :
1. 'बहुजन संदेश' लघु पुस्तिका का विमोचन
‘चौधरी यशपाल मलिक’, अध्यक्ष, 'अखिल भारतीय जाट आरक्षण संघर्ष समिति' द्वारा किया जाएगा।
2. 'संविधान की अस्मिता पर खतरे के बादल' विषयक अंतर्राष्ट्रीय निबंध एवं वाद विवाद प्रतियोगिता हेत प्रतिभागियों के पंजीकरण का शुभारंभ‘ श्री जयशंकर गुप्त’, अध्यक्ष, प्रेस एसोसिएशन द्वारा किया जाएगा।
उपरोक्त मुख्य अतिथियों के आलावा विभिन्न वक्तागण बहुजन एकता हेतु चलाये जाने वाले आंदोलन पर अपने विचार व्यक्त करेंगे। आपसे विनम्र निवेदन है कि आप स्वयं या अपने प्रतिनिधि को फोटोग्राफर सहित भेज कर उक्त कार्यक्रम की स्टोरी को कवर करके अपने समाचार पत्र या न्यूज चैनल में यथोचित स्थान देने का कष्ट करें, हम आपके अत्यंत आभारी रहेंगे।
कार्यक्रम स्थल: रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के सामने, संसद मार्ग, नई दिल्ली
समय: पूर्वान्ह 10:30 बजे (शुक्रवार)