.

17 जुलाई 2016 की मीटिंग के निर्णय

राष्ट्रीय समग्र विकास संघ की आवश्यक बैठक दिनांक 17  जुलाई 2016, रविवार को  सांय 3  बजे से प्रारम्भ होकर 7 बजे तक चली। उक्त मीटिंग की अध्यक्षता मान्यवर सोहन लाल जी ने की। 25  सम्मानित मेम्बरानों ने सर्वसम्मति से निम्नांकित विषयों को पास किया गया। 

1 . www.rsvsindia.com के नाम से संस्था की वेबसाइट निर्मित होने पर कार्यकारिणी द्वारा पास किया गया तथा यह जनता के लिए खोल दी गई।  

2. संस्था का रजिस्ट्रेशन कराने के लिए अगस्त 2016 के अंतिम सप्ताह तक  की समय सीमा निश्चित की गयी। जिसकी जिम्मेवारी श्री जी. आर.सांभरिया, एडवोकेट श्री के. के. एल. गौतम, श्री शीशपाल सिंह और एडवोकेट श्री बी. के. गौतम को सौंपी गई। 

3. अगली मासिक बैठक की तिथि अगस्त के अंतिम सप्ताह में निश्चित की गयी। 

4. संस्था की कार्यकारिणी का चुनाव सितम्बर 2016 के अंतिम सप्ताह में होना निश्चित हुआ। जिसका नोटीफिकेशन चुनाव की तिथि से ३० दिन पहले होना निश्चित हुआ। 

5. सर्वसम्मति से दो नए विषय संस्था के मूल एजेंडे में जोड़े गए। अब पांच सूत्री कार्यक्रम में  निम्नलिखित विषय होंगे :

1. आरक्षण की समग्र सामाजिक प्रतिनिधित्व प्रणाली (Holistic social representation system for Reservation)

2. भ्रष्टाचार मुक्त समग्र चुनाव प्रणाली (Corruption free holistic election system)

3. समान स्तरीय एकरूप शिक्षा प्रणाली (Equal and uniform education system)

4. समग्र रोजगार एवं उपयुक्त वेतन प्रणाली (Holistic employment and proper wages system)

5. मुफ्त एवं समग्र स्वास्थ्य सेवा प्रणाली (Free and holistic healthcare system)   

*****